भाजपा की बी-टीम कहने वाले लोग हताश और निराश : शिवपाल

भाजपा की बी-टीम कहने वाले लोग हताश और निराश : शिवपाल

इटावा/वार्तासमाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो लोग उनके दल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम बता रहे हैं, वास्तव में वह निराशा और हताशा के गर्त में समाए हुए हैं। भाजपा की बी टीम बताए जाने से खिन्न शिवपाल ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी कोई मदद नही है लेकिन उनको और उनके दल को भाजपा की बी टीम बता कर बदनाम किया जा रहा है। अपने गृहनगर इटावा के चौगुर्जी स्थित मुहाल मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के कार्यालय का शुभारंभ करने के दौरान पत्रकारो से बातचीत में शिवपाल ने हालांकि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के उस बयान से पल्ला झाड लिया जिसमे उनकी भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने का दावा किया गया है। उन्होने कहा कि अमर सिंह पूरी तरह से स्वतंत्र है वे उनको बयान को लेकर कोई भी टिप्पणी करना मुनासिब नही समझते हैं। उन्होने कहा जो लोग उनको और उनके दल को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बता रहे है असल मे वे लोग हताशा और निराशा से भरे दिखाई दे रहे है क्योंकि जिस दिन से समाजवादी सेक्युलर मोर्चो सक्रिय हुआ है उस दिन से हमको और हमारे दल को भाजपा की बी टीम बताने वाले खिसियाहट में बौखलाए हुए है। सबका जनाधार खिसक रहा है। सभी वर्ग के लोग हमारे साथ आ रहे है।शिवपाल ने कहा कि उनके दल की लगातार लोकप्रियता बढती ही चली जा रही है हर ओर मोर्चे की चर्चा सुनाई दे रही है। उन्होने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को पहले कोई पूछ नही रहा था लेकिन जब से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सक्रिय हुआ है तब से उन्हें सम्मान मिलने लगा है। वरिष्ठ समाजवादी मुस्लिम नेता आजम खान के मोर्चो से जुडने की खबर पर भी शिवपाल का बयान अमर सिंह की ही तरह से आया। उन्होने कहा कि वैसे उन्होने अपने दल से जुडने के लिए हर तरह के समाजवादी से अपील की हुई है उनका कहना है कि उनकी सीधी ल़डाई भाजपा से है लेकिन भाजपा की मदद से जुडे सवाल पर उन्होने स्पष्ट किया कि अभी तक भाजपा ने कोई मदद नहीं की है। सेक्युलर मोर्चा ही भाजपा से ल़ड रहा है इसलिए हम पर यह आरोप लग रहा है।महागठबंधन में शामिल होने से जुडे सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अगर हमारे पास प्रस्ताव आता है तो ़जरूर विचार करेंगे। उन्होने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश मे हमारी ल़डाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से है कोई दूसरा दल हमारे मुकाबले कही भी नही है। उन्होने दावा किया कि २०१९ के संसदीय चुनाव के बाद उनके बिना केंद्र मे कोई भी सरकार काबिज नही हो पाएगी। उन्होने कहा कि २०२२ में उत्तर प्रदेश मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चो की सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि नेता जी के खिलाफ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा अपना कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान मे नही उतारेगा। इसके साथ ही नेता जी जहॉ से भी चुनाव मैदान मे उतरेगे सेक्युलर मोर्चा पूरी ताकत के साथ उनको संसद भेजने मे जुटेगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'