
कड़कड़डूमा के बाहर वकीलों ने की पुलिस की पिटाई
कड़कड़डूमा के बाहर वकीलों ने की पुलिस की पिटाई
नई दिल्ली/वार्ता। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई हिंसा के विरोध में हड़ताल कर रहे वकीलों ने सोेमयवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर के बाहर दो पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामूली बात पर विवाद बढ़ा और वकीलों ने पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ लोगों के बीच-बचाव करने के बाद पुलिसकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था जिससे वकील नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। इसके साथ ही हड़ताल के दौरान साकेत कोर्ट के बाहर भी वकीलों ने एक बाइक सवार पुलिसकर्मी की पिटाई की है।
तीस हजारी अदालत के बाहर शनिवार को हुई घटना के बाद दिल्ली की अलग-अलग अदालतों में आज वकील विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे वकील तीस हजारी की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक विवाद मामले की कल न्यायिक जांच का आदेश दिया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List