शाह को 'वोट चोरी' पर चुनौती दी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा ...
Photo: rahulgandhi FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 'वोट चोरी' पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करने के लिए सीधे चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान उनके और शाह के बीच तीखी बहस होने के एक दिन बाद, राहुल गांधी ने दावा किया कि शाह 'दबाव में' लग रहे थे।लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, 'उन्होंने (शाह) गलत भाषा का इस्तेमाल किया, उनके हाथ कांप रहे थे, आपने यह सब देखा होगा। वे मानसिक दबाव में हैं। यह संसद में साफ दिखा, पूरे देश ने इसे देखा।'
राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने जो बातें कही हैं, उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया, कोई सबूत नहीं दिया। हमने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने कही है। मैंने उन्हें सीधे चुनौती दी थी कि मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर संसद में चर्चा करें। कोई जवाब नहीं मिला। आप सच्चाई जानते हैं।'
राहुल गांधी ने बुधवार को बहस के दौरान गृह मंत्री के जवाब को 'पूरी तरह से बचाव वाला' बताया और ज़ोर देकर कहा कि 'वोट चोरी' सबसे बड़ा 'देशद्रोह' है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि गृह मंत्री ने उनके उठाए गए किसी भी मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया और टालमटोल करते रहे, जिसमें पारदर्शी वोटर लिस्ट, ईवीएम और मुख्य चुनाव आयुक्त को इम्युनिटी देना शामिल है।


