सिद्दरामय्या का बयान हमारे लिए 'वेद वाक्य' की तरह है: डीके शिवकुमार
वे सिद्दरामय्या के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे
Photo: DKShivakumar.official FB Page
चिक्कबल्लापुरा/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या का बयान उनके लिए 'वेद वाक्य' की तरह है।
वे सिद्दरामय्या के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि पार्टी आला कमान निर्णय करती है तो वे शीर्ष पद पर बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नेतृत्व पर अंतिम निर्णय पार्टी आला कमान के पास है और उन्हें तथा उपमुख्यमंत्री को इसे स्वीकार करना होगा।शिवकुमार ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘एक बार उन्होंने (सिद्दरामय्या ने) कह दिया तो यह हमारे लिए वेद वाक्य है।’
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल के ढाई साल 20 नवंबर को पूरे किए। इसके बाद से ही राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर सत्ता संघर्ष तेज हो गया है।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ के भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मुख्य विपक्षी पार्टी की ‘संस्कृति’ है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेताओं ने पहले स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी में मुख्यमंत्री बनने के लिए कितने हजार करोड़ रुप का भुगतान किया जाना चाहिए ... विधानसभा में दस्तावेजों के साथ इस पर भी चर्चा हुई कि अतीत में अन्य दलों के विधायकों को खरीदने के लिए उन्होंने कितने करोड़ रुपये का भुगतान किया था, वे शायद याद कर रहे हैं कि उन्होंने क्या किया था।’
इस बीच, सिद्दरामय्या के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ मंत्री केजे जॉर्ज ने शिवकुमार के साथ हाल ही में देर रात हुई बैठक को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उस समय केवल सरकारी विषयों और आगामी बेंगलूरु निगम चुनाव पर चर्चा की गई थी।


