दिल्ली: वह सीट, जहां सिर्फ 344 वोटों के अंतर से हार गई 'आप'
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी जीत गए

Photo: AamAadmiParty FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली विधनसभा चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस बीच, कुछ सीटों पर मामूली अंतर से पार्टी को शिकस्त मिली है।
संगम विहार से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी जीत गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश मोहनिया को 344 वोटों के अंतर से हराया है।चंदन कुमार चौधरी को जहां 54049 वोट मिले हैं, वहीं दिनेश मोहनिया को 53705 वोट मिले हैं। कांग्रेस के हर्ष चौधरी 15863 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। कुल 19 राउंड की गिनती में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
संगम विहार से 11 उम्मीदवार खड़े हुए थे। इनमें से उक्त तीनों उम्मीदवारों के अलावा कोई उम्मीदवार 1,000 वोटों का आंकड़ा नहीं छू सका। बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद ज़कीउल्लाह को 796 वोट, निर्दलीय जगदीश कुमार वर्मा को 195 वोट, मातृभूमि सेवा पार्टी के सुधीर नेगी को 143 वोट मिले हैं।
इस सीट से सबसे कम वोट (61) निर्दलीय उम्मीदवार सतपाल को मिले हैं। 537 वोट नोटा के हिस्से में आए हैं।