उत्तराखंड: 7 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

उत्तराखंड: 7 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

प्रतीकात्मक चित्र: PixaBay

देहरादून/दक्षिण भारत। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में गुरुवार सुबह सात लोगों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

वहीं, ताजा जानकारी के अनुसार, पांच लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुईं मौतों पर दु:ख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने और दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। मैंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईमानदारी की मिसाल: रेलवे पुलिस ने यात्री को 3.2 लाख रुपए से भरा उसका बैग लौटाया ईमानदारी की मिसाल: रेलवे पुलिस ने यात्री को 3.2 लाख रुपए से भरा उसका बैग लौटाया
पालघर/दक्षिण भारत। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने 3.2 लाख रुपए की नकदी से भरा एक बैग ढूंढ़कर उसके...
सैफ को लगा 15,000 करोड़ का झटका, यहां जानिए पूरा मामला
मोदी जिस देश में जाते हैं, वहां तमिल भाषा और तमिल लोगों के गौरव को बढ़ाते हैं: डॉ. एल मुरुगन
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों को बड़ा झटका, पुलिस ने 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की
मुझे 30-40 साल और जीने की उम्मीद है: दलाई लामा
प्रवचन के सार को अपने अंदर उतारें: राष्ट्रसंत कमल मुनि
बसवनगुड़ी आराधना भवन में धूमधाम से हुआ साधु-साध्वियों का चातुर्मास प्रवेश