उत्तराखंड: 7 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

प्रतीकात्मक चित्र: PixaBay
देहरादून/दक्षिण भारत। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में गुरुवार सुबह सात लोगों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है।उन्होंने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1920332151054123323
वहीं, ताजा जानकारी के अनुसार, पांच लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुईं मौतों पर दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने और दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। मैंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।'
About The Author
Related Posts
Latest News
