जब टिकट देने की हुई घोषणा तो कक्षा में पढ़ा रहे थे भाजपा के ये उम्मीदवार!

इस सीट से सपा ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया

जब टिकट देने की हुई घोषणा तो कक्षा में पढ़ा रहे थे भाजपा के ये उम्मीदवार!

उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

ग़ाज़ीपुर/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पारसनाथ राय ने कहा कि जब उन्हें टिकट देने की घोषणा हुई, उस समय वे कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। 

बता दें कि इस सीट से सपा ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया। यहां कड़ा मुकाबले होने के सवाल पर राय ने कहा कि उनके सामने चाहे एक बार निर्वाचित हुए सांसद हों या पांच बार निर्वाचित हुए सांसद। उन्हें लड़ना और जीतना है।

पारसनाथ राय ने कहा, 'जब मुझे जानकारी मिली, मैं एक कक्षा में पढ़ा रहा था। संघ ने जैसे मुझे संगठन का एक और काम दे दिया है।'

राय ने बताया कि उन्होंने टिकट नहीं मांगा था। खुद को संघ का एक आम कार्यकर्ता और सिपाही बताते हुए राय ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

राय ने बताया कि वे पूरे जिले में घर-घर गए हैं। यही उनके काम का आधार है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

स्वाति मालीवाल के सभी आरोप झूठे और निराधार, भाजपा ने रची थी साजिश: आप स्वाति मालीवाल के सभी आरोप झूठे और निराधार, भाजपा ने रची थी साजिश: आप
Photo: @AamAadmiParty X account
सामने आएगा संदेशखाली का सच? सीबीआई ने लगाया शिविर
रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील- आपको अपना बेटा सौंप रही हूं!
नवीन बाबू की सरकार झोला सरकार है, केंद्र से मिलने वाले अनाज पर अपना झोला लगा देते हैं: शाह
नेहा हिरेमठ, अंजलि अंबिगर ... बार-बार क्यों हो रहीं ऐसी घटनाएं? कर्नाटक सरकार करेगी जांच
'मारपीट' मामले में बयान दर्ज कराने के लिए तीस हजारी अदालत पहुंचीं स्वाति मालीवाल
पाकिस्तानी हसीनाओं के निशाने पर भारत के जवान! अब एनआईए ने की यह कार्रवाई