राहुल की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर चीनी सामान की बिक्री: अनुराग ठाकुर

आरोप लगाया कि चीन, वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ और कांग्रेस का ‘भारत विरोध’ से अभिन्न संबंध है

राहुल की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर चीनी सामान की बिक्री: अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने दावा किया कि न्यूज पोर्टल में ‘विदेशी हाथ’ होने का खुलासा 2021 में हुआ था

नई दिल्ली/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि चीन, वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ और कांग्रेस का ‘भारत विरोध’ से अभिन्न संबंध है।

उन्होंने यह टिप्पणी उन खबरों के हवाले से किया, जिसके मुताबिक चीन की कंपनियां उक्त पोर्टल का वित्तपोषण कर रही थीं।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ संबोधित करते हुए ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘चीन के सामान की बिक्री राहुलजी की फर्जी ‘मोहब्बत की दुकान’ पर हो रही है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप न्यूजक्लिक के वित्तपोषण नेटवर्क को देखें तो पाएंगे कि इसका वित्तपोषण विदेशी नेविली रॉय सिंघम द्वारा किया गया और उसे यह राशि चीन से मिलती है। इस नेविली रॉय सिंघम का सीधा संबंध ‘चीनी कम्युनिस्ट पार्टी’ की दुष्प्रचार इकाई और चीन की मीडिया कंपनी ‘माकू ग्रुप’ से है।’

ठाकुर ने दावा किया कि न्यूज पोर्टल में ‘विदेशी हाथ’ होने का खुलासा साल 2021 में हुआ था।’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘वे स्वतंत्र समाचार के नाम पर फर्जी खबरें गढ़ते हैं। कांग्रेस और अन्य पार्टियां उनका समर्थन करती हैं।’

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में प्रकाशित उस खबर को उठाया जिसके मुताबिक न्यूजक्लिक का चीन की कंपनियों ने वित्तपोषण किया और उस राशि का इस्तेमाल भारत विरोधी माहौल बनाने के लिए किया गया था।

इस खबर को लेकर समाचार पोर्टल या कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

About The Author

Post Comment

Comment List