पाक में ट्रेन के पटरियों से उतर जाने से 15 लोगों की मौत, 40 घायल

ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी

पाक में ट्रेन के पटरियों से उतर जाने से 15 लोगों की मौत, 40 घायल

यह दुर्घटना सरहरी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर हुई

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में रविवार को नवाबशाह में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हजारा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। सरकारी रेडियो ने इसकी पुष्टि की है। 

Dakshin Bharat at Google News
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। बचाव दल और पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा गया है। टीवी पर प्रसारित फुटेज में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में यात्री पटरी से उतरीं बोगियों के पास एकत्रित हैं।

लाहौर में मीडिया से बात करते हुए संघीय रेलवे और उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि अधिकारियों को घटना के बारे में सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

रफीक ने कहा कि ट्रेन उचित गति से यात्रा कर रही थी, जैसा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है। उन्होंने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सक्खर व नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.

पाकिस्तान रेलवे सुक्खर मंडल वाणिज्यिक अधिकारी (डीसीओ) मोहसिन सियाल ने कहा कि अज्ञात संख्या में डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। 

सियाल ने बताया, मैं दुर्घटनास्थल पर जा रहा हूं। यह दुर्घटना सरहरी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर हुई।

बेनज़ीराबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुहम्मद यूनिस ने इसे बड़ी दुर्घटना करार दिया। हालांकि, अधिकारी ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करने से परहेज किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download