नायका बेंगलूरु में लाया अपना ब्यूटी बार
मेकअप आर्टिस्ट निकिता आनंद ने मास्टर क्लास ली
गर्मियों के लिए परफेक्ट लुक बनाने के टिप्स और ट्रिक्स सिखाईं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत के मशहूर ब्यूटी और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन नायका बेंगलूरु के लुलु मॉल में एक रोमांचक इवेंट के साथ अपने बेहद सफल ब्यूटी बार्स को वापस लाया है।
प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट निकिता आनंद ने 100 से अधिक मेकअप उत्साही लोगों के बीच एक मास्टर क्लास ली, जहां उन्होंने कुछ सबसे बड़े मेकअप ब्रांड, जैसे नायका कॉस्मेटिक्स, पेक, बीबीब्लंट, आरएएस लक्ज़री ऑयल्स, आइकोनिक प्रोफेशनल्स का उपयोग करके गर्मियों के लिए परफेक्ट लुक बनाने के टिप्स और ट्रिक्स सिखाईं।
नायका द्वारा रोमांचक और आकर्षक अवधारणा, ब्यूटी बार्स मेकअप के प्रति उत्साही लोगों को नवीनतम रुझानों का अनुभव करने, कुछ सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों के साथ बातचीत करने और सौंदर्य की दुनिया के विशेषज्ञों से उनके अपने शहर में मिलने का मौका देता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List