निवेशकों को पसंद आ रहा है चांदी ईटीएफ, परिसंपत्ति आधार 1,800 करोड़ रुपए पर

औद्योगिक उपयोग के लिए बढ़ती मांग के कारण निवेशक पिछले एक साल से चांदी ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं

निवेशकों को पसंद आ रहा है चांदी ईटीएफ, परिसंपत्ति आधार 1,800 करोड़ रुपए पर

निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ का कुल परिसंपत्ति आधार में 80 प्रतिशत योगदान है

नई दिल्ली/भाषा। सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और मार्च 2023 तक इनका परिसंपत्ति आधार बढ़कर करीब 1,800 करोड़ रुपए हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने करीब डेढ़ साल पहले चांदी ईटीएफ की शुरुआत की थी।

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रमुख (ईटीएफ) हेमेन भाटिया ने कहा कि सिल्वर ईटीएफ को गोल्ड ईटीएफ की तरह ही निवेशकों का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि इसके जरिए शुद्धता का भरोसा मिलता है और भौतिक भंडारण का कोई झंझट नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्हें खरीदना और बेचना भी आसान है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, उद्योग में सात चांदी ईटीएफ हैं- निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ, एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ, एक्सिस सिल्वर ईटीएफ, कोटक सिल्वर ईटीएफ और डीएसपी सिल्वर ईटीएफ।

ये सभी कोष साल 2022 में शुरू किए गए थे और इनका संयुक्त परिसंपत्ति आधार मार्च 2023 तक 1,792 करोड़ रुपए था। इनके अलावा यूटीआई सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को इस साल अप्रैल में शुरू किया गया था।

निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ का कुल परिसंपत्ति आधार में 80 प्रतिशत योगदान है।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के निदेशक-प्रबंधक-अनुसंधान कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा कि औद्योगिक उपयोग के लिए बढ़ती मांग के कारण निवेशक पिछले एक साल से चांदी ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?