पाक में आटे की भारी किल्लत, खाद्यान्न वितरण में भगदड़ से 12 लोगों की मौत
मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं
करीब 400 महिलाएं आईं और बड़ी भीड़ के डर से कंपनी के कर्मचारियों ने दरवाजे बंद कर दिए
कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में कराची के सिंध इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग एस्टेट (एसआईटीई) इलाके में एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के परिवारों में शुक्रवार को खाद्यान्न वितरण के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
एक बयान में, केमाड़ी पुलिस के प्रवक्ता ने पहले बताया कि 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में ज्यादातर 40 से 50 साल की उम्र की महिलाएं थीं।बाद में, दक्षिण पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) इरफान अली बलोच ने कहा कि एक और महिला की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 12 हो गई है।
पुलिस सर्जन डॉ. सुमैय्या सैयद ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। केमाड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) फिदा हुसैन ने कहा कि साइट क्षेत्र में स्थित एफके डाइंग कंपनी ने अपने कर्मचारियों के परिवारों को उनके बीच खाद्यान्न वितरण के लिए आमंत्रित किया था।
उन्होंने कहा कि करीब 400 महिलाएं आईं और बड़ी भीड़ के डर से कंपनी के कर्मचारियों ने दरवाजे बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि परिसर के अंदर कतार लगाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय पुलिस को भी गतिविधि के बारे में सूचित नहीं किया गया था।
एसएसपी ने कहा कि गर्मी और भगदड़ से कई महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा, कुछ कर्मचारियों को लापरवाही के आरोप में हिरासत में लिया और महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा दिया। कथित तौर पर, कंपनी के मालिक वहां मौजूद नहीं थे।
बता दें कि पाकिस्तान में आटे की भारी किल्लत पैदा हो गई है, जिसके कारण कई इलाकों में लोगों में झड़पें भी हो रही हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
