षड्यंत्र से सुरक्षा

इनका मकसद सिर्फ भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की छवि धूमिल करना नहीं है, इससे कहीं ज्यादा है

षड्यंत्र से सुरक्षा

इन संदेशों को गंभीरता से लेना चाहिए

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां लंबे समय से भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं। इन दिनों राजस्थान में सरहदी इलाकों के आस-पास रहने वाले लोगों के मोबाइल फोन पर जिस तरह के संदेश आ रहे हैं, उनका मकसद भी भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के प्रति जनता के विश्वास को कमजोर करना है। देश की जनता इस झांसे में आने वाली नहीं है, इसलिए उसने इन संदेशों की जानकारी संबंधित भारतीय अधिकारियों को दे दी। 

Dakshin Bharat at Google News
इन संदेशों को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि इनका मकसद सिर्फ भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की छवि धूमिल करना नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। इनमें किसानों को यह कहते हुए दुष्प्रचार की कोशिश की जा रही है कि सेना और बीएसएफ के जवान प्रशिक्षण आदि के नाम पर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, लिहाजा मुआवजा चाहिए तो उनके प्रशिक्षण की तस्वीरें और जानकारी दिए गए नंबरों पर भेजें। इसका सीधा-सा अर्थ यह है कि जाने-अनजाने में सेना और सुरक्षा बलों की जासूसी करें। 

पाकिस्तानी एजेंसियां नैतिक रूप से कितनी पतित हैं! अब वे निहित स्वार्थों के लिए भोलेभाले ग्रामीणों का उनके ही देश के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहती हैं। यह सरहदी इलाका बहुत संवेदनशील है। यहां कई बार पाकिस्तान के लिए जासूसी करते लोग पकड़े जा चुके हैं। चूंकि इन रास्तों से सेना और सुरक्षा बलों के वाहन आते-जाते रहते हैं। युद्धाभ्यास भी होते हैं, इसलिए पाकिस्तान उन पर नज़र रखना चाहता है। भारतीय एजेंसियां काफी सतर्कता बरती हैं, जिस वजह से पाक के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते। वह तरह-तरह के हथकंडे आजमाता रहता है।

जिस समय तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी था, सोशल मीडिया में ऐसी पोस्ट देखी गईं, जिनमें सिक्ख सैनिक की तस्वीर के साथ यह दुष्प्रचार किया गया कि भारतीय सेना में उनके साथ 'भेदभाव' हो रहा है, भारत सरकार किसानों का 'उत्पीड़न' कर रही है! वह पोस्ट गुरुमुखी में थी यानी उसका पूरा जोर पंजाब के जवानों और किसानों को बरगलाना था। बाद में पता चला कि उस पोस्ट का स्रोत पाकिस्तान में था। इसलिए सोशल मीडिया में जो भी पोस्ट आए, उस पर आंखें मूंदकर विश्वास और शेयर करने से बचें। 

फेक न्यूज ने डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता को पहले ही खतरे में डाल दिया है। वहीं, पाकिस्तान से आ रहीं ऐसी फर्जी पोस्ट देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का षड्यंत्र हैं। सरहदी इलाकों में लोगों के पास केबीसी लॉटरी के फर्जी संदेश भी आते रहते हैं। इसके अलावा फोन कॉल पर जानकारी लेने की कोशिश की जाती है। अगर थोड़ी-सी सावधानी बरतें तो इनसे बचा जा सकता है। 

आमतौर पर पाकिस्तानियों का हिंदी उच्चारण बहुत दूषित होता है। प्राय: उनकी ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट गूगल ट्रांसलेशन पर आधारित होती हैं, जिनमें ज्यादा जोर भारतीय सेना व सुरक्षा बलों की छवि धूमिल करने; स्थानीय इलाकों की तस्वीरें, जानकारी, खुद के दस्तावेजों की प्रति, फोन नंबर, सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय, परिवार आदि से संबंधित जानकारी हासिल करने पर होता है। शत्रु के ऐसे किसी भी षड्यंत्र से बचें और जनता के बीच जागरूकता का प्रचार करें।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा