स्मिथ, वार्नर का प्रतिबंध बरकरार रहेगा : क्रिकेट आस्ट्रेलिया
स्मिथ, वार्नर का प्रतिबंध बरकरार रहेगा : क्रिकेट आस्ट्रेलिया
मेलबर्न/भाषाक्रिकेट आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले श्रृंखला से पहले गेंद से छे़डछा़ड मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगा प्रतिबंध घटाने पर पुनर्विचार नहीं करेगा। दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छे़डछा़ड प्रकरण में भूमिका के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से प्रतिबंधित किया था जबकि बेनक्राफ्ट को नौ महीने के निलंबन की सजा दी थी। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) ने इस तिक़डी को दी सजा को क़डा करार दिया था और इस पर पुनर्विचार की मांग की थी लेकिन सीए के चेयरमैन डेविड पीवर ने इससे इनकार कर दिया। पीवर ने कहा बोर्ड ने काफी विस्तृत विचार के बाद यह प्रतिबंध लगाया था। इसलिए प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने कहा, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते दक्षिण अफ्रीका में जो हुआ मैं उसकी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं लेकिन मुझे यकीन है कि हम यहां से आगे ब़ढने की स्थिति में हैं। पीवर ने कहा, हमने कई सबक सीखे और बेशक इसके बाद से काफी काम हुआ। खेलने वाले समूह और संगठन के भीतर हमें चीजों को आगे ले जाना होगा। भारत के खिलाफ श्रृंखला २१ नवंबर से शुरू होगी जिसमें तीन टी२० अंतरराष्ट्रीय, चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। यह दौरा २१ जनवरी को खत्म होगा। स्मिथ और वार्नर पर लगा प्रतिबंध अप्रैल २०१९ तक प्रभावी रहेगा जबकि बेनक्राफ्ट का निलंबन जनवरी तक है।