किसी भी देश को महिलाओं के लिए असुरक्षित नहीं बताया जाना चाहिए: रानी मुखर्जी

किसी भी देश को महिलाओं के लिए असुरक्षित नहीं बताया जाना चाहिए: रानी मुखर्जी

अभिनेत्री रानी मुखर्जी

मुंबई/भाषा। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि किसी भी देश को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताना सही नहीं है और इस तरह की हेडलाइन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अभिनेत्री की ‘मर्दानी 2’ फिल्म आ रही है जिसमें वह शिवानी शिवाजी रॉय नाम की पुलिस अधिकारी का किरदार अदा कर रही हैं जो किशोरों द्वारा किए जा रहे दुष्कर्म की वारदातों की जांच करती हैं।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, मेरा मानना है कि इस फिल्म की हेडलाइन महिलाओं को जागरूक कर रही है। किसी भी चीज को नजरअंदाज करना और यह स्वीकार कर लेना कि ऐसा हो रहा है, यह ठीक नहीं है…हमें जागरूक होना होगा और इससे निपटना होगा।

अभिनेत्री ने कहा, एक माता-पिता के तौर पर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे आत्मनिर्भर बनें और सुरक्षित भी रहें…इसलिए आप इन दोनों चीजों के बीच संतुलन कैसे बिठाएंगे? यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बाहर निकलें और चीजों के बारे में जागरूक बनें…इसलिए आपको इसके लिए तैयार रहना होगा।

इस सीरिज की पहली फिल्म ‘मर्दानी’ बाल तस्करी के आस-पास थी और जिसे दर्शकों के साथ-साथ अलोचकों की भी सराहना मिली थी। हाल ही में मर्दानी 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है और ट्रेलर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के एक आंकड़ें से शुरू होती है, इसमें बताया जाता है कि भारत में प्रत्येक साल 2,000 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं 18 साल से कम उम्र के किशोर अंजाम देते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मानती हैं कि भारत महिलाओं के लिए असुरक्षित है तो उन्होंने कहा कि कई देश महिलाओं के लिए असुरक्षित हैं और किसी को इस तरह की हेडिंग नहीं बनानी चाहिए कि भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। अभिनेत्री ने कहा, हम भारत में फिल्म बना रहे हैं इसलिए निश्चित तौर पर यह फिल्म भारत के आसपास घूमेगी।

अभिनेत्री ने कहा कि उनके अनुसार भारत को असुरक्षित देश के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं पिछले साल यौन उत्पीड़न के विषय पर अभिनेत्री की एक टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने एक टीवी टॉक शो में कहा था कि महिलाओं को बदलना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download