‘स्त्री’ के खौफ ने बॉक्स आॅफिस पर मचाया धमाल, अब तक की इतने करोड़ की कमाई

‘स्त्री’ के खौफ ने बॉक्स आॅफिस पर मचाया धमाल, अब तक की इतने करोड़ की कमाई

stree movie

मुंबई/एजेंसी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ शुक्रवार को बिना किसी बड़े या खास दिन का इंतजार किए हुए रिलीज हुई। साथ ही यह लो बजट फिल्म होने के बावजूद सिनेमाघरों में दिन प्रतिदिन धमाल मचाती नजर आ रही है। ‘स्त्री’ के खौफ ने दर्शकों के अंदर जिज्ञासा जगा कर रख दी है। जहां पहले दिन इस फिल्म ने 6.82 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘स्त्री’ खौफनाक रूप के कारण दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी नजर आ रही है।

राजकुमार ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वह इस फिल्म के लिए परफेक्ट एक्टर हैं। फिल्म ‘स्त्री’ को देखने के लिए मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक दर्शकों की भीड़ बढ़ रही है। ‘स्त्री’ के पहले दिन का कलेक्शन 6.82 करोड़ और दूसरे दिन 10.87 करोड़ है। पहले दिन के मुकाबले तीसरे दिन सीधे उसका दोगुना 13.57 करोड़ की कमाई की है।

इस हिसाब से तीन दिन का कुल कलेक्शन 31.26 करोड़ हुए हैं। फिल्म ‘स्त्री’ के बढ़ते कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि पहला वीकेंड खत्म करने तक 50 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ भरपूर मात्रा में कॉमेडी भी है।

इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। साथ ही इस फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा कपूर के साथ अपार शक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बर्नजी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

फिल्म की कहानी
एक स्त्री जो चार दिन की विशेष पूजा के समय आती है और सीर्फ मर्दों को ही टारगेट करती है। उसी से बचने के लिए चंदेली शहर के लोग अपने घर के बाहर ‘ओ स्त्री कल आना’ लिखकर उसे मूर्ख बनाते हैं। साथ ही फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने की घोषणा की है।

फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजयन जिन्होंने राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के साथ मिल कर ये फिल्म बनाई, ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में सकारात्मक संकेत दिए हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इंडि अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ
कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्ज्वल निकम को भाजपा ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि लोकतंत्र कमजोर न हो: प्रियंका वाड्रा
यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है: खरगे
देश पर हुए आक्रमणों का मुंहतोड़ जवाब देने और जीतने में सिक्खों का बहुत बड़ा योगदान: नड्डा
इमरान का पैग़ाम: नौ साल और जेल में रहने को तैयार, लेकिन ...
'तारक मेहता ...' के सोढ़ी की 'गुमशुदगी' के मामले में यह बड़ी जानकारी आई सामने