लॉकडाउन के कारण अप्रैल में पेट्रोलियम पदार्थों की मांग में 70 प्रतिशत तक गिरावट

लॉकडाउन के कारण अप्रैल में पेट्रोलियम पदार्थों की मांग में 70 प्रतिशत तक गिरावट

नई दिल्ली/भाषा। देश में अप्रैल माह के दौरान ईंधन की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों के थमने और आवागमन बंद रहने से ईंधन मांग में करीब 70 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हालांकि, एलपीजी की मांग में इस दौरान 12 प्रतिशत तक वृद्धि रही।

Dakshin Bharat at Google News
पेट्रोलियम उद्योग का कहना है कि पिछले 10 दिन के दौरान मांग बढ़ने के संकेत हैं। सरकार ने नगर निगम सीमाओं के बाहर स्थित उद्योगों में कारोबारी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी, जिसके बाद अप्रैल के अंत में ईंधन मांग बढ़ने के संकेत हैं। हालांकि मई से इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। सरकार ने लॉकडाउन के चार मई से होने वाले तीसरे चरण में कुछ और गतिविधियों को शुरू करने की छूट दी है।

उद्योग जगत के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री 64 प्रतिशत कम रही जबकि दूसरे पखवाड़े में यह गिरावट 61 प्रतिशत रह गई। इसी प्रकार पहले पखवाड़े में डीजल की बिक्री 61 प्रतिशत घटी जो कि दूसरे पखवाड़े में इसमें कुछ 56.5 प्रतिशत की गिरावट ही रह गई।

वहीं विमान ईंधन (एटीएफ) की खपत इस दौरान 91.5 प्रतिशत तक घट गई। वृद्धि दर्ज करने वाला एकमात्र ईंधन एलपीजी रहा है। सरकार ने गरीब परिवारों को तीन माह के लिए घरेलू गैस सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यही वजह है कि अप्रैल माल में एलपीजी खपत 12 प्रतिशत बढ़कर 21.10 लाख टन तक पहुंच गई।

कुल मिलाकर अप्रैल के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री में करीब 70 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। ये आंकड़े सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों के बिक्री आंकड़ों पर आधारित हैं।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने फेसबुक पर बातचीत के दौरान कहा, दुनियाभर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से पेट्रोलियम पदार्थों की मांग अचानक घट गई। उन्होंने कहा, ‘ऊर्जा क्षेत्र में यह बहुत ही अप्रत्याशित स्थिति रही है। इससे पहले ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गई।’

‘भारत में पेट्रोल, डीजल और एटीएफ की मांग तेजी से नीचे आई है। कुल मांग में करीब 70 प्रतिशत तक गिरावट रही है।’ हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद मांग में कुछ वृद्धि के संकेत हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download