जियो ने जून तिमाही में कमाई के मामले में एयरटेल, वोडा आइडिया को पछाड़ा

जियो ने जून तिमाही में कमाई के मामले में एयरटेल, वोडा आइडिया को पछाड़ा

जियो एवं एयरटेल

नई दिल्ली/भाषा। दूरसंचार कंपनी जियो ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को पछाड़ते हुए अप्रैल-जून तिमाही में दूरसंचार सेवाओं से सबसे ज्यादा कमाई की है। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

Dakshin Bharat at Google News
जियो ने जून तिमाही के दौरान दूरसंचार सेवाओं से 10,900 करोड़ रुपए की कमाई की है।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही के दौरान भारती एयरटेल की समायोजित सकल आय (एजीआर) 10,701.5 करोड़ रुपए और वोडाफोन आइडिया की एजीआर 9,808.92 करोड़ रुपए रही।

इस दौरान रिलायंस जियो (एनएलडी सहित) राजस्व साल दर साल आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 10,900 करोड़ रुपए रहा। वह अंतत: दूरसंचार क्षेत्र में पहले नंबर की आपरेटर बन गई।

रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अति-प्रतिस्पर्धी दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा था, जबकि भारती एयरटेल ने 1995 में इस क्षेत्र में सेवाएं शुरू कर दी थीं। वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय के बाद पिछले साल अगस्त में वोडाफोन आइडिया अस्तित्व में आई।

दूरसंचार क्षेत्र में नई प्रवेश करने वाली रिलायंस जियो की समायोजित सकल राजस्व में 31.7 प्रतिशत हिस्सा है जबकि भारतीय एयरटेल ने करीब 30 प्रतिशत बाजार हिस्से को बरकरार रखा है वहीं वोडाफोन आइडिया नीचे खिसककर 28.1 प्रतिशत रह गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download