आंध्र प्रदेश: अगले साल मार्च से शुरू हो जाएगा तिरुचानुर रेलवे स्टेशन
On
आंध्र प्रदेश: अगले साल मार्च से शुरू हो जाएगा तिरुचानुर रेलवे स्टेशन
तिरुपति (आंध्र प्रदेश)/भाषा। दक्षिणी तट रेलवे जोन का तिरुचानुर रेलवे स्टेशन मार्च, 2020 से खुल जाएगा। इससे तिरुपति स्टेशन पर भीड़ में कमी आएगी।
गुंटाकल संभाग के संभागीय रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) आलोक तिवारी ने बताया कि ऐसी संभावना है कि इस स्टेशन का नाम ‘तिरुपति ईस्ट’ रखा जाएगा और इसका निर्माण 56 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। पहले यह लागत 32 करोड़ तय की गई थी।डीआरएम ने कहा, तिरुपति स्टेशन हमेशा लाखों श्रद्धालुओं से भरा रहता है जो दुनिया के हर हिस्से से भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर के दर्शन करने आते हैं। तिरुचानुर रेलवे स्टेशन मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगा, जिससे तिरुपति स्टेशन पर भीड़ कुछ कम होगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन तिरुपति स्टेशन पर 75,000 से अधिक यात्री आते हैं। तत्कालीन रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016 में इस रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे के मामले में उच्चतम न्यायालयने चार अलग-अलग फैसले सुनाए
08 Nov 2024 11:36:25
Photo: PIxaBay