कर्नाटक: ईडी ने इन कांग्रेस सांसद और 3 विधायकों के ठिकानों पर छापे मारे
पीएमएलए के प्रावधानों के तहत की जा रही कार्रवाई

Photo: @dir_ed X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 'वाल्मीकि घोटाले' में धन शोधन जांच के तहत कर्नाटक में बेल्लारी से कांग्रेस के सांसद ई तुकाराम और तीन विधायकों के ठिकानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि तुकाराम और तीन विधायकों से जुड़े परिसरों की तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत ली जा रही है।धन शोधन का यह मामला कर्नाटक पुलिस और सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी से पैदा हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि एसटी विकास निगम (केएमवीएसटीडीसी) के खातों से करोड़ों रुपए की धनराशि को फर्जी संस्थाओं के माध्यम से धन शोधन से पहले 'फर्जी खातों' में भेज दिया गया था।
इस निगम की स्थापना साल 2006 में की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनके सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना था।
ईडी ने आरोप लगाया है कि वाल्मीकि फंड से निकाली गई नकदी का इस्तेमाल साल 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्र में किया गया था।