बेंगलूरु: ‘सड़क पर चंद्रमा जैसे गड्ढों’ का वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
बेंगलूरु: ‘सड़क पर चंद्रमा जैसे गड्ढों’ का वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अंतरिक्ष यात्री जैसी पोशाक पहनकर सड़कों की खराब हालत दिखाते हुए कलाकार बादल नान्जुंडास्वामी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अब यहां सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि नान्जुंडास्वामी का यह वीडियो ट्विटर पर खूब चर्चा में रहा, जिसके बाद प्रशासन की आंखें खुलीं।
चौतरफा किरकिरी होते देख प्रशासन ने सड़कों की सुध ली, जिसके लिए यूजर्स नान्जुंडास्वामी के अनूठे तरीके की सराहना कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद दूसरे शहरों में भी लोगों ने कहा कि वे खराब सड़कों की हालत का मुद्दा उठाने के लिए यही तरीका अपनाने जा रहे हैं।Hello bbmp👋 @BBMPCOMM @BBMP_MAYOR @bbm #thelatest #streetart #nammabengaluru #herohalli pic.twitter.com/hsizngTpRH
— baadal nanjundaswamy (@baadalvirus) September 2, 2019
उल्लेखनीय है कि बेंगलूरु में सड़कों पर गड्ढों की वजह से कई लोग चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को जान गंवानी पड़ी है, लेकिन प्रशासन का रवैया उदासीन बना रहा। इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए कलाकार नान्जुंडास्वामी ने अंतरिक्ष यात्री जैसी पोशाक पहनी और हारोहल्ली की सड़क पर गड्ढों के बीच इस अंदाज में चलते दिखे, जैसे कि वे चंद्रमा पर चहलकदमी कर रहे हैं।
शुरुआत में वीडियो देखने पर यही आभास होता है कि कोई अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर खुद को गड्ढों से बचाते हुए भ्रमण कर रहा है, लेकिन जब उसके करीब से वाहन गुजरते हैं तो पता चलता है कि यह बेंगलूरु की एक सड़क है जिसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है।
Thank you people for such a overwhelming response and support! ♥️♥️♥️🙏🙏
Work in progress.. Quick and prompt response from @BBMP. Thank you very much @BBMPCOMM @BBMP_MAYOR and Mr. Prabhakar, CE RR Nagar who is overlooking on ground currently. pic.twitter.com/clgoLAIKzU
— baadal nanjundaswamy (@baadalvirus) September 3, 2019
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और यहां सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया गया। नान्जुंडास्वामी ने एक और वीडियो पोस्ट कर बताया है कि यहां कार्य प्रगति पर है। उन्होंने इसके लिए बीबीएमपी और मेयर सहित संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद कहा है। उनके ट्विटर अकाउंट पर बड़ी तादाद में कमेंट कर यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।