डंके की चोट पर कह रही भाजपा, अब 'दबंग' और 'दंगाराज' उप्र में नहीं लौटेगा: मोदी

डंके की चोट पर कह रही भाजपा, अब 'दबंग' और 'दंगाराज' उप्र में नहीं लौटेगा: मोदी

प्रधानमंत्री ने जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से उप्र के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित किया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से उप्र के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने का सौभाग्य देशवासियों ने मुझे दिया था। इस बात का यह भी सबूत है कि भाजपा की सरकार जो कहती है, वो कर दिखाती है। जो काम शुरू करती है, उसे पूरा करके दिखाती है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था। उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था। लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि उप्र के लोगों ने यह मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे। यह चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है। यह चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने के लिए है, नई हिस्ट्री बनाने के लिए है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद उप्र ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती, बिगड़ती देखी हैं। लेकिन यह चुनाव सबसे अलग है। यह चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, उप्र के लोगों के तेज़ विकास के लिए है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की स्पीड कई गुना बढ़ी है। कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की स्पीड डबल हुई है। मेट्रो कनेक्टिविटी इक्का-दुक्का शहरों से आज उत्तर प्रदेश के 10 शहरों तक पहुंच रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एलपीजी गैस कनेक्शन का दायरा, जो लगभग आधी आबादी तक ही सीमित था, आज वो शत प्रतिशत तक हो रहा है। इसी कोरोना काल में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय बनना शुरू हुआ। मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी हो चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरे हो चुके हैं और पांच एक्सप्रेस-वे पर तेज से काम चल रहा है। जब प्रयास ईमानदार हो तो काम ऐसे ही असरदार होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे हो, एयरपोर्ट हो, मेट्रो हो, ग्रामीण सड़के हो, गरीबों के लिए आवास हो, हर घर जल पहुंचाने का अभियान हो बीते सालों में हर काम में अभूतपूर्व तेजी आई है। 2017 से पहले जो सरकार थी, उसने एक्सप्रेस-वे के नाम पर कैसी लूट मचाई, यह आप मुझसे ज्यादा जानते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उप्र में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। 70% से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। यह उप्र के लोगों का, उन लोगों को करारा जवाब है, जो अफवाएं फैलाकर वैक्सीन पर प्रश्न चिह्न लगा देते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र में पहले की सरकार में विकास सिर्फ कागजी था। यह सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी हैं। जबकि डबल इंजन की सरकार ने उप्र में जमीन पर काम किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ का ताला हो, मेरठ के कैंची या स्पोर्ट्स उद्योग हों, ये सरकार के प्रयासों से और सशक्त हो रहे हैं। इन्हें वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट अभियान से भी मदद मिल रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ में जो डिफेंस कॉरिडोर का काम शुरू हुआ है, वो इस क्षेत्र में छोटे उद्योगों को बहुत मदद करेगा। इससे युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर बनेंगे। ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं।

दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं। डबल इंजन की सरकार को खेती और किसान के वर्तमान और भविष्य की चिंता है। इसलिए कृषि का बजट पिछली सरकारों की तुलना में आज छह गुना हो चुका है। पीएम सम्मान निधि के 70 हज़ार करोड़ रुपए में से बहुत बड़ा हिस्सा उप्र के छोटे किसानों को मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अफवाहों की राजनीति करने वाले ये वही दल हैं, वही नेता हैं जिनकी सरकारों ने उप्र की करीब दो दर्जन से ज्यादा चीनी मिलों में ताले लगा दिए। एमएसपी खत्म हो जाएगा, यह अफवाह फैलाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन उप्र में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा एमएसपी पर खरीद में कई गुणा अधिक वृद्धि की है। इस वर्ष भी उप्र सहित देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपए एमएसपी के रूप में मिलने वाले हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम योगी की सरकार ने बीते 5 वर्षों में पुराने बकाए सहित 1.5 लाख करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान किया है। पिछली सीजन के भी लगभग पूरा भुगतान हो चुका है और इस सीजन के बकाए का भी भुगतान किया जा रहा है। योगी सरकार ने नई चीनी मिले भी बनाई हैं और अनेक पुरानी चीनी मिलों की क्षमता का विस्तार और आधुनिकीकरण भी किया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 साल पहले तक माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ उप्र के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे। केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था, इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र के लोगों की सेवा की भावना से काम कर रही योगी सरकार ने पहले के सारे गलत तरीके बदल दिए। इसलिए आपको इस बार भी बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इन्हें मौका मिल गया तो, किसानों को मिल रही हज़ारों करोड़ की मदद ये नकली समाजवादी बंद करा देंगे। किसानों के बैंक अकाउंट में जो एमएसपी का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी रोक देंगे। आपको इस कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी छीन लेंगे। गरीबों को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की जो सुविधा हमारी सरकार ने दी, ये उसे भी बंद करा देंगे।

गरीबों के, दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है, ये नकली समाजवादी उसे भी हड़प जाएंगे। गरीब के कल्याण की सभी योजनाओं पर ये चीनी मिलों की तरह ताला लगा सकते हैं। याद रखिएगा, ये मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल एस्टेट माफिया को दे देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नोएडा-गाजियाबाद के लोगों से बेहतर इन्हें कौन जानता है? राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक, नकली समाजवादी, फिर पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं। दंगाइयों और दबंगों को खुली छूट देने वाली सरकार ने, सबसे बड़ा अहित बहनों-बेटियों का किया है।

भाजपा डंके की चोट पर कह रही है कि अब दबंग और दंगाराज उप्र में नहीं लौटेगा। बीते 5 वर्षों में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस में लगभग डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं। उप्र में आज लगभग 5,500 रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं, जिनमें से बहुत सारे स्टार्टअपस में हमारी बेटियां भी डायरेक्टर हैं। इसी प्रकार मुद्रा योजना में भी जो बिना गारंटी के ऋण मिल रहे हैं इनकीं लाभार्थी भी लगभग 60% महिलाएं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने यूपी में ऐसे-ऐसे लोगों को टिकट दिया है जिससे आपको इनके भावी इरादे पता चल जाएंगे। इसलिए मैं आपसे भारी मतदान करने का आग्रह कर रहा हूं। ठंड कितनी क्यों न हो, 'पहले मतदान, फिर जलपान' याद रखिएगा।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश