अमानतुल्ला ‘आप’ से निलंबित, विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

अमानतुल्ला ‘आप’ से निलंबित, विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास की नाराजगी दूर करने की कोशिशों के तहत बुधवार को अपने विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यस्ता से निलंबित कर दिया। विश्वास अमानतुल्ला के उस बयान से सख्त खफा थे जिसमें खान ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस का एजेंट बताया था। विश्वास ने इस मामले को लेकर मंगलवार को सार्वजनिक रूप से यह ऐलान कर दिया था कि अगर खान को पार्टी से नहीं निकाला गया तो फिर उन्हें ही कुछ सख्त फैसला लेना प़ड सकता है। इस बीच निलंबन के फैसले पर अमानतुल्ला खान ने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। समझा जाता है कि बैठक के बाद सिसोदिया ने खान के साथ भी मुलाकात की।पार्टी ने अंतरकलह को ब़ढता देख फौरन कार्रवाई की और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में कुछ अहम फैसले लिए। बाद में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहला यह कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया और दूसरा कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया। उन्हें राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमार विश्वास ने समूचे घटनाक्रम के दौरान उनका समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं और तमाम पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि जब भी पार्टी में विचार विमर्श की जरूरत होगी, हम बैठेंगे और बात करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download