कांग्रेस की सरकार बनाना ही लक्ष्य : दिग्विजय

कांग्रेस की सरकार बनाना ही लक्ष्य : दिग्विजय

नरसिंहपुर/वार्तामध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी की परिक्रमा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को छह महीने बाद राजनीतिक मुद्दों पर से अपनी चुप्पी तोडते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना ही एक मात्र लक्ष्य होगा।सिंह ने अपनी नर्मदा परिक्रमा के समापन की पूर्व संध्या पर कहा कि उनकी फिलहाल अगली यात्रा राजनीतिक यात्रा होगी और उनका अगला कदम मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का होगा। वे इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न अवसरों पर राजनीतिक मुद्दों को लेकर अब वे अपनी खामोशी तो़डेंगे। सिंह पिछले छह माह से नर्मदा परिक्रमा पर है। इस कारण उन्होंने राजनीतिक मुद्दों पर मौन साध रखा था। सोमवार को उनकी नर्मदा परिक्रमा का अंतिम दिन है।नर्मदा परिक्रमा के संबंध में उनका कहना है कि वे इससे पूर्णत: संतुष्ट है। मां नर्मदा की कृपा से उनकी यात्रा निर्विध्न पूर्ण होने को है। चर्चा के दौरान सिंह ने कहा कि मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी है। नर्मदा को बांधने के प्रयासों ने उसके अस्तित्व पर संकट ख़डा कर दिया है। उन्होंने कहा कि समुद्र का खारा पानी ८० किलोमीटर तक नर्मदा में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी यात्रा के अनुभवों को जनमानस के बीच तो साझा करेंगे ही राज्य और केन्द्र सरकार से नर्मदा के संरक्षण के लिए पुरजोर आग्रह करेंगे। मान्यता है कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। तीन हजार एक सौ किलोमीटर की परिक्रमा पूरी होने के बाद आप कौन सी मनोकामना पूरी होने की अपेक्षा रखते है। इस पर उन्होंने मुस्कुराकर उत्तर देते हुए कहा कि उनकी मनोकामना है कि सभी का कल्याण हो। नर्मदा यात्रा के दौरान उन्हें कई बार चमत्कारिक अनुभव हुए। गुजरात में तट परिर्वतन के बाद खम्बाद की खा़डी में तूफान आया और पांच दिन तक उसका प्रभावी असर रहा। जबकि हम सभी यात्री पूर्व में सकुशल दूसरे छोर पर आ गए थे। सैक़डों नर्मदा यात्रियों के साथ दिग्विजय सिंह की परिक्रमा नरसिंहपुर से करीब १२ किलोमीटर दूर बरमान घाट पर कल समाप्त हो रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

अन्याय को मिटाकर न्याय स्थापित करने के लिए कांग्रेस आ रही है: राहुल गांधी अन्याय को मिटाकर न्याय स्थापित करने के लिए कांग्रेस आ रही है: राहुल गांधी
Photo: IndianNationalCongress FB page
कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर, भटकाकर और लटकाकर रखा: शाह
हम 'मजबूत सरकार' की बात करते हैं, ममता 'मजबूर सरकार' चाहती हैं: नड्डा
बेलगावी में बोले मोदी- 'कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं'
कर्नाटक को सूखा राहत जल्द जारी करने की मांग, सिद्दरामैया और कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया