स्वदेशी की शक्ति: चीनी माल पर भारी पड़ रही ‘मोदी राखी’

स्वदेशी की शक्ति: चीनी माल पर भारी पड़ रही ‘मोदी राखी’

स्वदेशी की शक्ति: चीनी माल पर भारी पड़ रही ‘मोदी राखी’

प्रधानमंत्री के चित्रों से सुसज्जित विभिन्न राखियां

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चीनी माल के बहिष्कार की मुहिम का असर दिखाई देने लगा है। सोशल मीडिया से शुरू हुई यह मुहिम अब बाजार से लेकर आम ग्राहकों तक पहुंच चुकी है जिससे चीन के खजाने पर जोरदार चोट पड़ रही है।

Dakshin Bharat at Google News
अगर रक्षाबंधन की ही बात करें महिलाएं इस बात का खास ध्यान रख रही हैं कि इस बार भाई की कलाई पर चीनी राखी नहीं बल्कि हिंदुस्तान में बनी शुद्ध स्वदेशी राखी ही शोभा पाए। सोशल मीडिया पर ऐसे चित्रों की भरमार है जिनमें देखा गया कि दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों पर पहले ही सूचना देने वाले बोर्ड लगा दिए कि यहां चीनी राखियां नहीं मिलतीं।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गलवान घाटी में चीनी विश्वासघात की घटना के बाद राखी के कारोबार पर भी इसका गहरा असर हुआ है। महिलाएं खुद ही दुकानदारों से कह रही हैं कि उन्हें चीनी राखी नहीं चाहिए। इसके बजाय स्वदेशी राखियों की मांग ज्यादा है।

इस बीच, भारतीय व्यापारियों के संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने भी ‘हिंदुस्तानी राखी’ का उपयोग करके देशभर में रक्षाबंधन मनाने का आह्वान किया है। वहीं, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप, सीएआईटी ने ‘मोदी राखी’ पेश की है जिसकी बाजार में काफी मांग है।

एल्यूमीनियम, तांबे और चांदी की शीट पर प्रधानमंत्री मोदी के चित्र को ‘मोदी राखियों’ पर उकेरा गया है, जो शुभ माने जाने वाले लाल धागे से बंधी हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के चित्रों से सुसज्जित विभिन्न राखियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। ये ‘मोदी राखियां’ चीनी माल पर भारी पड़ रही हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
Photo: idfonline FB Page
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा