कांग्रेस ने सीबीआई मुख्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने सीबीआई मुख्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन
देहरादून/भाषाउत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को असंवैधानिक एवं गैरकानूनी तरीके से जबरन छुट्टी पर भेजे जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में शुक्रवार को यहां सीबीआई कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में सीबीआई, ईडी, सीवीसी, यूपीएससी जैसी संवैधानिक संस्थाओं का अपने हित में दुरूपयोग किया जा रहा है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि इससे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय न्याय व्यवस्था प्रणाली की बदनामी हो रही है। सिंह ने कहा कि सीबीआई निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के ताजा प्रकरण ने देश की जनता के भरोसे पर भी चोट पहुंचाई है और इससे स्पष्ट हो गया है कि केन्द्र सरकार सीबीआई का दुरूपयोग अपने हिसाब से करना चाहती है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वर्मा राफेल घोटाले की जांच कर रहे थे और संभवतः उनके हाथ सबूत भी लगे थे, इसीलिए उन्हें केन्द्र के इशारे पर सीवीसी द्वारा छुट्टी पर भेज दिया गया। बाद में प्रदेश कांग्रेस ने सीबीआई शाखा प्रमुख अखिल कौशिक के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया जिसमें मांग की गयी है कि केन्द्र अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री देश की जनता से माफी मांगें।