नेतृत्व मामला: सिद्दरामय्या के साथ बैठक के बाद क्या बोले डीके शिवकुमार?
दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे पार्टी आला कमान के फैसले का पालन करेंगे
Photo: DKShivakumar.official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राज्य में नेतृत्व विवाद के बीच शनिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के साथ नाश्ता बैठक की, जिसमें 'उत्पादक' चर्चा की।
सिद्दरामय्या ने कांग्रेस आला कमान के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री को नाश्ते पर आमंत्रित किया था, ताकि जारी नेतृत्व विवाद पर चर्चा की जा सके।डीके शिवकुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'आज सुबह कावेरी रेसिडेंस में मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से नाश्ते की बैठक के लिए मिला। कर्नाटक की प्राथमिकताओं और आगे की राह पर एक उत्पादक चर्चा हुई।'
बैठक के बाद आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे पार्टी आला कमान के फैसले का पालन करेंगे।
सिद्दरामय्या ने कहा, 'शिवकुमार के साथ नाश्ते की बैठक इसलिए हुई, क्योंकि कुछ अनचाहा भ्रम पैदा हो गया था। यह भ्रम मीडिया ने पैदा किया था।'
उन्होंने कहा, 'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। आज भी कोई मतभेद नहीं हैं और भविष्य में भी नहीं होंगे। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अब से ऐसा कोई मतभेद मौजूद न रहे।'
शिवकुमार ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया और उसे सत्ता में लाए। इसलिए कांग्रेस को उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।
मुख्यमंत्री के साथ मतभेदों को खारिज करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'हमारे बीच गुटबाजी नहीं है। हम साथ चलेंगे, सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी आला कमान के निर्देशों का पालन करेंगे।'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने साल 2028 विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की और यह भी देखा कि अगर भाजपा आगामी शीतकालीन सत्र में बेलगावी में अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो उससे कैसे निपटा जाए।


