परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण, चीन-पाक ​तक कर सकती है वार

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण, चीन-पाक ​तक कर सकती है वार

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण, चीन-पाक ​तक कर सकती है वार

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

बालासोर/दक्षिण भारत। भारत ने सोमवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया है। जानकारी के अनुसार, मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित एक रक्षा ठिकाने से किया गया है। बता दें कि अग्नि-प्राइम मिसाइल अग्नि-1 मिसाइल का उन्नत संस्करण है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मिसाइल सतह से सतह पर वार करने में सक्षम है। यह बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर तक है यानी पाकिस्तान और चीन जैसे देश उसकी प्रहार क्षमता के दायरे में हैं।

यह परीक्षण प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित कलाम द्वीप से किया गया। यह मिसाइल सुबह 10.55 बजे गर्जना करती हुई बढ़ी और उसने प्रायोगिक परीक्षण में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

इस मिसाइल का डिजाइन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है। उसके वैज्ञानिकों ने इसे विकसित किया है। परीक्षण के दौरान इस पर ट्रैकिंग रडार के जरिए नज़र रखी गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List