राजस्थान में आज थमेगा प्रचार का शोर, सोमवार को मतदान

राजस्थान में आज थमेगा प्रचार का शोर, सोमवार को मतदान

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन

जयपुर/भाषा। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम थम जाएगा। राज्य की 12 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि आम चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा। राज्य में दूसरे चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 6 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।

दूसरे चरण में जिन 12 सीटों पर मतदान होना है उनमें- श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर हैं। इन सीटों पर कुल मिलाकर 2.30 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। लगभग सात लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए 23,783 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 2014 में हुए चुनाव में इन क्षेत्रों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद 12 लोकसभा सीटों के लिए 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें श्रीगंगानगर लोकसभा सीट में 9 उम्मीदवार, बीकानेर में 9, चूरू में 12, झुंझूनूं में 12, सीकर में 12, जयपुर ग्रामीण 8, जयपुर में 24, अलवर में 11, भरतपुर में 8, करौली-धौलपुर में 5, दौसा में 11 और नागौर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News