जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद 'इधर' भाग गए आतंकवादी!
सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम को आतंकवादियों ने हमला किया था
By News Desk
On
Photo: IndianAirForce FB page
जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने या मार गिराने के लिए चलाया गया अभियान रविवार को भी जारी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम को आतंकवादियों ने हमला किया था। उसमें वायुसेना के पांच कर्मी घायल हो गए थे। उनमें से एक कर्मी ने सैन्य अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी रहा है।
ऐसा माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी जंगल की ओर भाग गए थे। ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादियों से कोई मुठभेड़ नहीं हुई थी। सुरक्षा बलों के जवान उनकी तलाश कर रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार
10 Dec 2024 18:29:02
कहा- 'एसएम कृष्णा ने रखी थी 'नव कर्नाटक' की नींव'