प्रज्ज्वल मामले पर बोले कुमारस्वामी- 'सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती, यह ... जांच दल है!'

उन्होंने कहा, 'हम सभी दस्तावेजी सबूतों के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं'

प्रज्ज्वल मामले पर बोले कुमारस्वामी- 'सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती, यह ... जांच दल है!'

Photo: hdkumaraswamy FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित आपत्तिजनक वीडियो मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है। आखिरकार कुछ नहीं होने वाला है।

Dakshin Bharat at Google News
कुमारस्वामी ने कहा, 'वे एचडी रेवन्ना का चरित्र हनन करना चाहते थे और इसी कारण से अपने कार्यालय का उपयोग कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम सभी दस्तावेजी सबूतों के साथ इस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं।'

कुमारस्वामी ने कहा, 'जिस तरह से यह पूछताछ चल रही है, उससे लगता है कि यह विशेष जांच दल नहीं, बल्कि सिद्दरामैया / शिवकुमार जांच दल है।'

कुमारस्वामी ने कहा, 'मैंने मीडिया या किसी अन्य को इस मामले में मेरा या एचडी देवेगौड़ा का नाम लेने से रोकने के लिए अदालत से स्थगन आदेश लिया है।'

प्रज्ज्वल से जुड़े वीडियो' मामले के मद्देनजर भाजपा के साथ गठबंधन पर कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि भाजपा क्या निर्णय लेगी, यह उस पर निर्भर है। मेरा कहना है कि ऐसी घटना देश में नहीं होनी चाहिए थी। जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?