राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

राधिका ने कांग्रेस पर रामविरोधी होने का आरोप लगाया

राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Photo: @bjp YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने मंगलवार को यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ अभिनेता शेखर सुमन भी भाजपा में शामिल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद राधिका ने कहा, 'रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने के कारण, कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, अगर मुझे भाजपा सरकार, मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती।'

उन्होंने आरोप लगाया कि आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह रामविरोधी, हिंदूविरोधी कांग्रेस है।

वहीं, अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा, क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत सकारात्मक सोच के साथ यहां आया हूं और मैं भगवान को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download