महामारी में देश के साथ मजबूती से खड़ा डाक विभाग, सात घंटे में पहुंचाईं 25,000 जांच किट

महामारी में देश के साथ मजबूती से खड़ा डाक विभाग, सात घंटे में पहुंचाईं 25,000 जांच किट

indian post office

प्रयागराज/भाषा। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपना योगदान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रहे डाक विभाग ने 25,000 जांच किट महज सात घंटे में लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई से प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाईं।

इलाहाबाद डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने बताया कि लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से कोरोना वायरस की जांच करने वाली 25,000 किट शुक्रवार को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाई जानी थीं।

उन्होंने बताया कि जांच किट को कोल्ड स्टोरेज में रखना होता है और 24 घंटे के भीतर इसे गंतव्य तक पहुंचाना आवश्यक है क्योंकि इसे थर्माकोल के बक्से में बर्फ के बीच रखकर पैक किया जाता है। लखनऊ में वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने इसे गंतव्य तक पहुंचाने का जिम्मा लेते हुए 25,000 जांच किट दिन में 11 बजे बुक कीं।

आखाड़े ने बताया कि डाक विभाग के आरटीएन (रोड ट्रैवेल नेटवर्क) से इन किटों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। यहां किट पहुंचते ही डाक निरीक्षक को शाम सात बजे ड्यूटी पर बुलाकर रात आठ बजे एमएलएन मेडिकल कालेज की डाक्टर मोनिका को ये किट सौंपी गईं।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 पहुंच चुकी है जिनमें से एक मरीज की हाल ही में मौत हो गई।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़