उप्र के 73 राज्य मार्ग बनेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग : योगी

उप्र के 73 राज्य मार्ग बनेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग : योगी

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के ७३ राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने तथा स़डकों के विकास के लिए दस हजार करो़ड रुपए देने के साथ ही स़डक निर्माण से जु़डे उनके सभी प्रस्तावों को मंजूर कर लिया है। योगी आदित्यनाथ ने स़डक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से कहा कि केंद्र ने राज्य के ६२६० किलोमीटर लंबे राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस फैसले के तहत राज्य के ७३ राज्यमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदला जाएगा। इसके अलावा १५ और राज्यमार्गों को भी राष्ट्रीय राज्यमार्ग में बदलने का प्रस्ताव है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, राज्य में स़डकों के विकास के लिए भी केंद्र ने दस हजार करो़ड रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि का इस्तेमाल स़डकों की मरम्मत और रख-रखाव पर किया जाएगा। इस मद के लिए केंद्रीय स़डक निधि से पैसा आवंटित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र ने बुंदेलखंड में तिरबा-झांसी-चित्रकूट राजमार्ग को छह लेन का बनाने के प्रस्ताव को भी मान लिया है। इसके लिए केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी मिल दी गई है। इसके अलावा, राज्य के सभी ब़डे शहरों में यातायात सुव्यवस्थित करने के लिए बाईपास बनाने के साथ ही लखनऊ में सात एलीवेटेड स़डकें बनायी जाएंगी तथा इलाहाबाद लखनऊ के बीच छह लेन की स़डक बनाई जाएगी।आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद में वर्ष २०१९ में अर्द्धकुंभ होना है और इसके लिए स़डकों को विशेरूरूप से बेहतर बनाया जाएगा। इसी परियोजना के तहत इलाहाबाद में ७६ किलोमीट लम्बे रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download