प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की

एसआईआर शुरू होने के बाद प. बंगाल से भाग रहे घुसपैठिए

प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की

Photo: @ECISVEEP X account

कोलकाता/दक्षिण भारत। चुनाव आयोग ने मंगलवार को अपनी गणना प्रतिक्रिया के आधार पर पश्चिम बंगाल में प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की।

Dakshin Bharat at Google News
आयोग ने अपनी वेबसाइट पर उन मतदाताओं के नाम भी प्रकाशित किए, जिनके नाम साल 2025 में राज्य की मतदाता सूची में शामिल थे लेकिन साल 2026 की प्रारूप सूची से हटा दिए गए। हटाए जाने के कारण भी बताए गए हैं।

प्रारूप मतदाता सूचियां पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट ceowestbengal.wb.gov.in/Electors पर, चुनाव आयोग के मतदाता पोर्टल voters.eci.gov.in पर, और ECINET एप्लिकेशन पर भी उपलब्ध कराई गई हैं।

हटाए गए मतदाताओं की सूची वर्तमान में आयोग के पोर्टल लिंक ceowestbengal.wb.gov.in/asd_sir पर उपलब्ध है।

आयोग के सूत्रों के अनुसार, 'संग्रहण योग्य नहीं एआईआर गणना फॉर्म' की संख्या 58 लाख से अधिक है और इन्हें इस आधार पर हटा दिया गया कि वे अपने पंजीकृत पते पर अनुपस्थित थे, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए, मृत हो गए या एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में ‘डुप्लिकेट’ मतदाता के रूप में चिह्नित थे।

जहां 24 लाख से अधिक मतदाताओं को ‘मृत’ के रूप में चिह्नित किया गया है, वहीं 12 लाख से अधिक मतदाताओं को उनके पंजीकृत पते पर नहीं पाया जा सका, लगभग 20 लाख मतदाता अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्रों से स्थायी रूप से स्थानांतरित पाए गए, और अन्य 1.38 लाख मतदाता ‘डुप्लिकेट’ पाए गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला