डीके शिवकुमार ने विधायकों के साथ डिनर बैठक की खबरों पर क्या कहा?
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के कयास जारी
Photo: @DKShivakumar X account
बेलगावी/दक्षिण भारत। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को विधायकों के साथ राजनीतिक डिनर बैठक की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनका दौरा पूरी तरह से निजी था और पार्टी के साथियों के स्नेह की वजह से था।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुराने साथियों से अनौपचारिक भोजन के न्योते मिलते हैं और वे राजनीतिक मकसद के बजाय शिष्टाचार के तौर पर उनमें शामिल होते हैं।उन्होंने कहा, 'इस इलाके के दोस्त मुझे प्यार से लंच या डिनर के लिए बुलाते हैं। मैं मना कैसे कर सकता हूं? यह कोई डिनर मीटिंग नहीं है, लेकिन जब मुझे बुलाया जाता है तो मुझे जाना पड़ता है।'
जब उनसे खासतौर पर बेलगावी के बाहरी इलाके में विधायकों के साथ कथित डिनर के बारे में पूछा गया तो कहा, 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र का एक लड़का यहां काम करता है; उसने कहा कि वह लंच के लिए 'मुड्डे और उपसारू' भेजेगा। क्या मैं मना कर सकता हूं? अगले दिन, आसिफ सैत और फिरोज सैत ने मुझे बुलाया।'
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के पुराने नेताओं और दोस्तों ने भी निमंत्रण भेजा है।
शिवकुमार ने कहा, 'डोड्डानावर बेलगावी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं और मेरे दोस्त भी हैं। वे मुझे काफी समय से डिनर के लिए घर बुला रहे थे। क्या मैं अपने कांग्रेस परिवार को भूल सकता हूं? इसलिए, मैं और कुछ दूसरे लोग डिनर के लिए वहाँ गए थे। यह कोई डिनर मीटिंग नहीं थी।'
बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच की इजाज़त देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने शहर की इज़्ज़त बचाने के लिए कदम उठाया है।
शिवकुमार ने कहा, 'हमने बेंगलूरु की इज़्ज़त बचाने के लिए ज़रूरी कदम उठाए हैं। हमने इस शर्त पर इजाज़त दी है कि ज़रूरी बचाव के उपाय किए जाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री जी. परमेश्वर को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है।


