दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के खोए हुए फोन उनके मालिकों को लौटाए

सेंट्रल डेटाबेस के ज़रिए फ़ोन ट्रेस करने में मदद मिली

दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के खोए हुए फोन उनके मालिकों को लौटाए

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में करीब 1 करोड़ रुपए के 625 चोरी हुए, छीने गए और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

Dakshin Bharat at Google News
शाहदरा के पुलिस स्टेशनों की तेरह टीमों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से फोन बरामद किए।

पुलिस ने आईएमईआई नंबर, कॉल रिकॉर्ड और सीईआईआर पोर्टल से मिले डेटा का एनालिसिस किया, जिससे सिर्फ़ सेंट्रल डेटाबेस के ज़रिए 225 फ़ोन ट्रेस करने में मदद मिली।

उन्होंने बताया कि अब तक ट्रेस किए गए कुल 625 फोन में से 321 गुम हुए थे, 202 चोरी हुए थे, 61 छीने गए थे, 39 घर में चोरी के मामले थे और दो लूट से जुड़े थे।

जीटीबी एन्क्लेव और सीमापुरी की पुलिस टीमों ने सबसे ज़्यादा रिकवरी की, जिसमें क्रमशः 221 और 165 फोन बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया, '8 दिसंबर को डीसीपी, शाहदरा के ऑफिस में एक हैंडओवर सेरेमनी हुई, जहां 45 रिकवर किए गए फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

शाह ने विपक्ष से पूछा: देश में प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री घुसपैठिए तय करें तो लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है? शाह ने विपक्ष से पूछा: देश में प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री घुसपैठिए तय करें तो लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है?
Photo: @BJP4India X account
दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के खोए हुए फोन उनके मालिकों को लौटाए
गोवा नाइटक्लब: सह-मालिक अजय गुप्ता ने कहा- 'मैं सिर्फ एक पार्टनर हूं'
इंडिगो ने सीईओ के 'संचालन स्थिर' होने के दावे के बावजूद बेंगलूरु से 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं
भारत-पाक सैन्य संघर्ष के बारे में ट्रंप ने फिर कर दिया बड़ा दावा
राजनीतिक परिपक्वता दिखाएं
कर्नाटक: सुवर्ण विधान सौधा तक मार्च के दौरान भाजपा नेताओं, किसानों को हिरासत में लिया गया