असम विधानसभा ने बहुविवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक पारित किया

हिमंत ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर यूसीसी का वादा किया

असम विधानसभा ने बहुविवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक पारित किया

Photo: himantabiswasarma FB Page

गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम विधानसभा ने गुरुवार को बहुविवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक पारित किया, जो एक अपराध को परिभाषित करता है और कुछ अपवादों को छोड़कर इसके लिए अधिकतम 10 साल की जेल हो सकती है।

Dakshin Bharat at Google News
इस कानून के दायरे से अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के लोग और छठे अनुसूची के तहत आने वाले क्षेत्र बाहर रखे गए हैं।

असम बहुविवाह निषेध विधेयक, 2025 के पारित होने के दौरान मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, जिनके पास गृह और राजनीतिक विभागों का प्रभार भी है, ने कहा कि यह कानून 'धर्म से परे है और इसे कुछ लोगों द्वारा जो इस्लाम के खिलाफ माना जा रहा है, उसके खिलाफ नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'हिंदू लोग भी बहुविवाह से मुक्त नहीं हैं। यह भी हमारी जिम्मेदारी है। यह विधेयक हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और सभी अन्य समाजों के लोगों पर लागू होगा।' 

मुख्यमंत्री के सभी विपक्षी सदस्यों से यह अनुरोध करने के बावजूद कि वे अपने-अपने संशोधन वापस लें ताकि सदन से यह संदेश जाए कि विधेयक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सर्वसम्मति से पारित हुआ है, एआईयूडीएफ और सीपीआई(एम) ने अपने संशोधन प्रस्ताव आगे बढ़ाए, जिन्हें मुखर मतदान (वॉइस वोट) द्वारा खारिज कर दिया गया।

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के बारे में बात करते हुए सरमा ने कहा कि अगर वे अगले साल असम विधानसभा चुनावों के बाद फिर मुख्यमंत्री बने तो इसे असम में लागू किया जाएगा।

सरमा ने कहा, 'मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि अगर मैं मुख्यमंत्री के रूप में वापस आया, तो यूसीसी विधेयक नई सरकार के पहले सत्र में पेश किया जाएगा और इसे लागू किया जाएगा।'

उन्होंने कहा कि बहुविवाह पर प्रतिबंध समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन की दिशा में एक कदम है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान