तमिलनाडु: पुलिस टीमों ने कफ सिरप फार्मा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया
कोल्ड्रिफ' कफ सिरप को कई राज्यों में बच्चों की मौत का कारण माना जा रहा है
Photo: PixaBay
चेन्नई/दक्षिण भारत। मिलावटी कफ सिरप मामले में तमिलनाडु स्थित एक फार्मा कंपनी के मालिक को मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई पुलिस की मदद से गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मध्य प्रदेश पुलिस और चेन्नई पुलिस की टीमों ने फार्मा मालिक रंगनाथन का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी थी।उसकी कंपनी द्वारा निर्मित 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप को कई राज्यों में बच्चों की मौत का कारण माना जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आधी रात को एक अभियान के बाद उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए सुंगुवरछत्रम थाने ले जाया गया। ट्रांजिट परमिट मिलने के बाद, मध्य प्रदेश पुलिस उसे विस्तृत जांच के लिए उस राज्य ले जाएगी।
उच्चतम न्यायालय जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीली कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मद्देनजर दवा सुरक्षा तंत्र में जांच और प्रणालीगत सुधार की मांग की गई है।
मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने जनहित याचिका दायर करने वाले और वकील विशाल तिवारी की इस दलील पर गौर किया कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है।
पीठ ने याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई करने पर सहमति जताई।


