प्रधानमंत्री जन धन योजना ने भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया: डॉ. एल मुरुगन
इस योजना के तहत 56 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए हैं
Photo: @DrLMurugan X account
नई दिल्ली/चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' के जरिए नागरिकों के सशक्तीकरण की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह योजना देश के वित्तीय परिदृश्य में कई बदलाव लेकर आई है।
डॉ. मुरुगन ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 साल पहले शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना ने भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया है।'उन्होंने कहा, 'इस योजना के तहत 56 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए हैं और नागरिकों को वित्तीय सम्मान के साथ सशक्त बनाया गया है।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इस योजना के माध्यम से प्राप्त एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि इनमें से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं के पास हैं और हर तीन में से दो खाते ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं।'
उन्होंने कहा, 'इस योजना ने नागरिकों को सीधे सरकारी लाभ देकर बिचौलियों को हटा दिया है और महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान कर सशक्त बनाया है।'
इससे पहले, डॉ. मुरुगन ने एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नई रेल लाइनों को मंजूरी दिए जाने का जिक्र करते हुए मोदी के नेतृत्व को सराहा।
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभान्वित करने वाली 4 रेल परियोजनाओं के मल्टी-ट्रैकिंग के साथ-साथ गुजरात के कच्छ में एक नई रेल लाइन को मंजूरी दी है, जिसकी कुल लागत 12,328 करोड़ रुपए है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इन मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से लगभग 3,108 गांवों और लगभग 47.34 लाख लोगों तक संपर्क बढ़ेगा।'


