बेंगलूरु हवाईअड्डा भारत में लेवल-2 एक्सेसिबिलिटी एन्हांसमेंट एक्रेडिटेशन पाने वाला पहला हवाईअड्डा बना

हवाईअड्डे की बड़ी उपलब्धि

बेंगलूरु हवाईअड्डा भारत में लेवल-2 एक्सेसिबिलिटी एन्हांसमेंट एक्रेडिटेशन पाने वाला पहला हवाईअड्डा बना

Photo: @BLRAirport X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, बेंगलूरु भारत का पहला हवाईअड्डा बन गया है, जिसे एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के एक्सेसिबिलिटी एन्हांसमेंट एक्रेडिटेशन (एईए) कार्यक्रम के तहत लेवल-2 मान्यता प्राप्त हुई है।

Dakshin Bharat at Google News
केआईए का प्रबंधन करने वाली बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने बताया कि यह उपलब्धि हवाईअड्डे को उन चुनिंदा हवाईअड्डों के समूह में शामिल करती है, जिन्हें रणनीति, नीति और यात्री अनुभव में सुगम्यता को शामिल करने के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

बेंगलूरु हवाईअड्डे ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'हमें एसीआई का लेवल-2 एक्सेसिबिलिटी एक्रीडिएशन प्राप्त करने पर गर्व है, जो हर यात्री की यात्रा को निर्बाध, समावेशी और यादगार बनाने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।'

बताया गया, 'यह उपलब्धि हमारे यात्रियों के विश्वास, हमारी समर्पित टीमों के प्रयासों और एसीआई के अमूल्य मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं होती, जिसने एक ऐसे हवाईअड्डे के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण को और मज़बूत किया, जो वास्तव में सभी की सेवा करे। बेंगलूरु हवाईअड्डे पर सुगम्यता कोई विकल्प नहीं है। यह एक प्रतिबद्धता है।'

एईए कार्यक्रम विमानन में सुगम्यता के मानकीकरण और उन्नयन के लिए समर्पित विश्व की एकमात्र पहल है, जो सुविधाओं, सेवाओं और प्रशासन के आधार पर हवाईअड्डों का मूल्यांकन करता है। यह कम गतिशीलता वाले व्यक्तियों (पीआरएम) और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए निरंतर सुधार को मान्यता देता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download