राहुल-तेजस्वी की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री की माता के लिए बोले गए शब्द बेहद अभद्र: भाजपा

इसे स्तरहीनता की हदें पार करने की कोशिश करार दिया

राहुल-तेजस्वी की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री की माता के लिए बोले गए शब्द बेहद अभद्र: भाजपा

Photo: BJP4Karnataka FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के लिए 'अभद्र' शब्दों को लेकर आपत्ति जताई है। पार्टी के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर की गई एक पोस्ट में इसे स्तरहीनता की हदें पार करने की कोशिश करार दिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा ने कहा, 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व. माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी ... पहले कभी नहीं देखी गई।'

उसने कहा, 'यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाया।'

भाजपा ने कहा, 'अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की स्व. माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं है।'

उसने कहा, 'यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर ऊठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download