कर्नाटक के मंदिरों में हो रही भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विशेष प्रार्थना

भारतीय सशस्त्र बलों की पूरे देश में हो रही तारीफ

कर्नाटक के मंदिरों में हो रही भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विशेष प्रार्थना

Photo: @RLR_BTM X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर किए गए सटीक हमलों के मद्देनजर, कर्नाटक के धर्मस्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बुधवार को निर्देश दिया कि भारतीय सशस्त्र बलों की भलाई के लिए हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के तहत सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थना आयोजित की जाए।

Dakshin Bharat at Google News
रेड्डी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'पहलगाम नरसंहार के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। इसके तहत, मैंने राज्यभर के सभी मुजराई मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित करने का आदेश दिया है।'

धार्मिक बंदोबस्ती आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया है, 'हमारे गौरवशाली भारतीय सशस्त्र बलों को उनके अभियान के लिए बधाई देते हुए और मंत्री के निर्देशानुसार, कर्नाटक के धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों को भारतीय सशस्त्र बलों के नाम पर विशेष पूजा करने का निर्देश दिया गया है। इसमें हमारे सैनिकों की कुशलता की कामना की जाएगी और भगवान से उन्हें और अधिक शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की जाएगी।'

इसमें कहा गया है कि मंत्री के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download