पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बीच केंद्र ने सेना प्रमुख को दिया यह अधिकार

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार कार्रवाई की है

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बीच केंद्र ने सेना प्रमुख को दिया यह अधिकार

Photo: ADGPI

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख को प्रादेशिक सेना (टीए) के 'प्रत्येक अधिकारी और प्रत्येक भर्ती व्यक्ति' को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने या नियमित सेना का सहयोग या पूरक करने के लिए नियुक्त करने का अधिकार दिया है। यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के मद्देनजर उठाया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग ने 6 मई को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया है, 'यह आदेश 10 फरवरी, 2025 से 09 फरवरी, 2028 तक तीन वर्षों के लिए लागू रहेगा।'

9 अक्टूबर, 1949 को स्थापित टीए ने पिछले वर्ष 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इसने दशकों की अपनी घटनापूर्ण यात्रा के दौरान युद्ध के समय तथा मानवीय और पर्यावरण संरक्षण कार्यों में राष्ट्र की सेवा की है।
 
यह पूरी तरह से नियमित सेना के साथ एकीकृत है। राष्ट्र निर्माण के प्रयासों और युद्ध या संघर्ष के दौरान किए गए योगदान के सम्मान में टीए में कई व्यक्तियों को वीरता के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है, 'प्रादेशिक सेना नियम 1948 के नियम 33 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार सेना प्रमुख को उस नियम के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रादेशिक सेना के प्रत्येक अधिकारी और प्रत्येक भर्ती व्यक्ति को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने या नियमित सेना को सहायता या पूरक प्रदान करने के उद्देश्य से तैनात करने के लिए बुलाने का अधिकार देती है।'

सरकारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि 'मौजूदा 32 इन्फैंट्री बटालियनों (प्रादेशिक सेना) में से 14 इन्फैंट्री बटालियनों (प्रादेशिक सेना) को दक्षिणी कमान, पूर्वी कमान, पश्चिमी कमान, मध्य कमान, उत्तरी कमान, दक्षिण पश्चिमी कमान, अंडमान और निकोबार कमान तथा सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) के क्षेत्रों में तैनाती के लिए शामिल किया गया है।'

इसमें कहा गया है कि इस कार्यान्वयन का आदेश तभी दिया जाएगा, जब बजट में धनराशि उपलब्ध हो या बजट में आंतरिक बचत के पुनर्विनियोजन द्वारा उपलब्ध कराई गई हो।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला