सशस्त्र बलों के समर्थन में कल रैली का नेतृत्व करेंगे एमके स्टालिन

कहा- 'अब समय आ गया है कि हम भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन दिखाएं'

सशस्त्र बलों के समर्थन में कल रैली का नेतृत्व करेंगे एमके स्टालिन

Photo: @mkstalin X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शनिवार को शहर में सशस्त्र बलों के समर्थन में एक रैली का नेतृत्व करेंगे। यह रैली ऐसे समय हो रही है, जब हमारे सशस्त्र बल बहुत बहादुरी से पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि रैली शाम पांच बजे डीजीपी कार्यालय से आईलैंड मैदान के निकट वार मेमोरियल तक निकाली जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने का समय है, जो हमारी रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ रही है।

उन्होंने एक्स पर तमिल में एक पोस्ट की, जिसमें कहा, 'पाकिस्तान न केवल अपने लिए बुरा है, बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत के खिलाफ अत्याचार भी कर रहा है। अब समय आ गया है कि हम भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन दिखाएं, जो हमारी रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ रही है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'कल शाम 5 बजे डीजीपी कार्यालय से आईलैंड वार मेमोरियल तक एक रैली निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व मैं करूंगा। उसमें पूर्व सैनिक, मंत्री, आम जनता और छात्र शामिल होंगे।'

उन्होंने कहा, 'आइए, हम सब इसमें भाग लें और अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखाएं!'

केरल सरकार ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए

केरल सरकार ने कहा कि उसने पाकिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों में रहने वाले केरलवासियों और दक्षिणी राज्य के छात्रों को सहायता और सूचना उपलब्ध कराने के लिए सचिवालय और एनओआरकेए विभाग में नियंत्रण कक्ष खोले हैं।

मुख्यमंत्री पी. विजयन के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सीमावर्ती राज्यों में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उनके निर्देश पर ये नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस समय चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download