मोदी का रॉक मेमोरियल दौरा: भाजपा बोली- 'विपक्ष घबराया हुआ, उसे हार का डर'
कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाकर ध्यान करेंगे मोदी
By News Desk
On
इस स्थान पर महान संत एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंदजी ने ध्यान लगाया था
कन्याकुमारी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाने संबंधी कार्यक्रम को भाजपा नेता सीआर केसवन ने आध्यात्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण बताया है।
उन्होंने कहा कि मोदी का कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल का दौरा, जहां स्वामी विवेकानंदजी को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, बहुत आध्यात्मिक महत्त्व रखता है। हमने अतीत में देखा है कि मोदी ने भारत के विभिन्न स्थानों की यात्राओं से शक्ति और प्रेरणा प्राप्त की है।सीआर केसवन ने कहा कि विपक्ष घबराया हुआ है और उसे डर है कि साल 2024 का चुनाव वह हार जाएगा। वे लोग घबराए हुए हैं। जनता कांग्रेस और इंडि गठबंधन की इस नकारात्मक राजनीति को नकार देगी।
उन्होंने कहा कि 4 जून को, स्वामी विवेकानंद के आशीर्वाद से, भारत की जनता के आशीर्वाद से, मोदी एक ऐतिहासिक कार्यकाल की शुरुआत करेंगे, जहां वे भारत के सभ्यतागत पुनर्जागरण का सूत्रपात करेंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


