प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया: नड्डा

जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के कृष्णागिरि में पार्टी के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया: नड्डा

नड्डा ने कहा कि मोदी की मेहनत का फल देश को मिल रहा है

कृष्णागिरि/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तमिलनाडु के कृष्णागिरि में पार्टी के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर यहां उपस्थित होना वास्तव में मेरे लिए महान अवसर की बात है। मैं इसे एक ऐतिहासिक दिन कहता हूं, क्योंकि तमिलनाडु के भाजपा इतिहास में यह यादगार क्षण होगा। एक ही बार में कुल 10 नए कार्यालयों का संचालन किया जा रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि कार्यालय में होने वाली बातचीत और यहां कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली अनौपचारिक शिक्षा बहुत महत्त्वपूर्ण है। मुझे कहना होगा कि ये न तो ऑफिस हैं और न ही कार्यालय, बल्कि ये 'संस्कार केंद्र' हैं, जहां एक कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा को सीखता है।

नड्डा ने कहा कि इन संस्कार केंद्रों के माध्यम से एक कार्यकर्ता उन लक्ष्यों को समझता है, जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता होती है, और चुनाव के लिए उचित और कुशल रणनीति बनाना सीखता है। वह समझता है कि सही मायने में समाज और राष्ट्र के निर्माण में कैसे योगदान देना है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। पहले सभी राजनीतिक दल बांटने की राजनीति करने में लगे थे, लेकिन मोदी ने गति बदल दी और देश के सामने 'रिपोर्ट कार्ड पॉलिटिक्स' पेश कर दी। 

नड्डा ने कहा कि मोदी की मेहनत का फल देश को मिल रहा है। करीब नौ साल पहले हम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे, लेकिन अब हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। यहां तक कि ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ चुके हैं, जिसने लगभग दो शताब्दियों तक हम पर शासन किया था।

नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति के लिए मोदी के मन में अपार सम्मान है। जब उन्होंने कर्त्तव्य पथ का उद्घाटन किया, तो सुब्रमण्यम भारती की कविता को उद्धृत किया। जब उन्होंने जल जीवन मिशन का उद्घाटन किया, तो उन्होंने संत तिरुवल्लुवरजी को उद्धृत किया। जब वे यूएनजीए में भाषण देते हैं, तो कनियन की कविता को उद्धृत करते हैं।

नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु के राजनीतिक क्षेत्र में, जब हम डीएमके के बारे में बात करते हैं, तो डी का अर्थ 'वंश', एम का अर्थ 'धन की ठगी' और के का अर्थ 'कट्टा पंचायत' है। यह पार्टी तमिलों का नहीं, बल्कि अपने 'प्रिय पुत्र' का ध्यान रखेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जितने साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं, उतने साल जवाहरलाल नेहरू देश के लिए जेल में रहे थे: प्रियंका वाड्रा जितने साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं, उतने साल जवाहरलाल नेहरू देश के लिए जेल में रहे थे: प्रियंका वाड्रा
Photo: priyankagandhivadra FB Page
कर्नाटक में भाजपा ने विपक्ष के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियां छोड़ दी हैं: प्रियांक खरगे
'वंदे मातरम्' अंग्रेजों के लिए चुनौती और देश के लिए शक्ति की चट्टान बन गया था: प्रधानमंत्री
इंडिगो मामला: उच्चतम न्यायालय ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इन्कार किया
इंडिगो: सातवें दिन भी दिक्कत जारी, बेंगलूरु से 127 उड़ानें रद्द
पश्चिम बंगाल में ध्रुवीकरण का दांव
गोवा नाइटक्लब: मालिकों और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सरपंच हिरासत में