मास्को हमले के गुनहगारों को किसने दिया था आदेश? पुतिन का बड़ा बयान आ गया

पुतिन ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉल की शुरुआती टिप्पणी में कहा ...

मास्को हमले के गुनहगारों को किसने दिया था आदेश? पुतिन का बड़ा बयान आ गया

Photo: kremlin.ru

मास्को/दक्षिण भारत। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को हमले के असल गुनहगारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूक्रेन को संभावित अपराधी बताते हुए कहा कि रूस जानता है कि क्रोकस सिटी हॉल पर हमला किसने किया, लेकिन अब यह जांच कर रहा है कि आदेश किसने दिया था।

Dakshin Bharat at Google News
पुतिन ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉल की शुरुआती टिप्पणी में कहा, 'यह हमला कट्टरपंथी इस्लामिस्ट्स द्वारा किया गया है।'

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी अब कीव में अपने प्रतिनिधियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यूक्रेन का आतंकवादी हमले से कोई लेना-देना नहीं है और जिम्मेदार पार्टी इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) थी।

'लेकिन हम जानते हैं कि हमला किसने किया। हम जानना चाहते हैं कि इसका आदेश किसने दिया?'

रूसी कानून प्रवर्तन वर्तमान में अपराधियों की जांच कर रहा है, जिन्हें पकड़ लिया गया है और न्यायाधीश के सामने लाया गया है। पुतिन ने कहा, जांच 'पेशेवर, बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के' होनी चाहिए।

शुक्रवार शाम को मास्को के उत्तर-पश्चिम में कॉन्सर्ट स्थल पर 130 से अधिक लोग मारे गए, जब कई हथियारबंद लोगों ने भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी और हॉल में आग लगा दी थी।

खुद को इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसआईएस-के) कहने वाले एक आतंकवादी समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

रूसी सुरक्षा सेवाओं ने सात कथित अपराधियों को हिरासत में लिया, जो यूक्रेन की ओर जा रहे थे। साथ ही उनके चार संदिग्ध सहयोगियों को भी पकड़ लिया है। इनकी पहचान ताजिक के रूप में की गई।

पुतिन ने कहा कि यह तथ्य कि आतंकवादी यूक्रेन की ओर जा रहे थे, ऐसे प्रश्न खड़े करता है, जिनका उत्तर देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, वहां कौन उनका इंतजार कर रहा था? यह स्पष्ट है कि जो लोग कीव शासन का समर्थन करते हैं, वे आतंकवाद के सहयोगी और प्रायोजक नहीं बनना चाहते हैं। लेकिन बहुत सारे सवाल बाकी हैं।

अमेरिका और यूरोपीय संघ ने तुरंत जोर देकर कहा कि यूक्रेन का हमले से कोई लेना-देना नहीं है और आईएस - कथित तौर पर अफगानिस्तान और मध्य एशिया में सक्रिय एक संदिग्ध समूह - एकमात्र अपराधी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download