खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन ने दिया यह बयान
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जानकारी दी

Photo: kremlin website
मास्को/दक्षिण भारत। रूस-यूक्रेन युद्ध के खत्म होने की चर्चा है। रूसी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने यूक्रेनी समकक्ष व्लादिमीर ज़ेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत कराने के लिए तैयार हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी दी है।
पिछले साल ज़ेलेंस्की का राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त हो गया, जिसके बाद रूस ने यूक्रेन की ओर से अंतरराष्ट्रीय संधियों पर हस्ताक्षर करने के उनके अधिकार पर सवाल उठाया। फिर भी, पेसकोव ने इस बात पर जोर दिया कि अगर शांति हासिल करने का लक्ष्य पूरा होता है तो पुतिन ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।पेस्कोव ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'पुतिन ने बार-बार ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करने की अपनी तत्परता व्यक्त की है।'
उसी दिन, अमेरिका और रूस के वरिष्ठ अधिकारी सऊदी अरब में द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के तरीकों पर विचार करने के लिए एकत्रित हुए, जो यूक्रेन युद्ध के कारण काफी तनावपूर्ण हो गए हैं।
संभावित तनाव कम करने की पहल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की, जिन्होंने मास्को के इस रुख को स्वीकार किया है कि यूरोप में नाटो का विस्तार शत्रुता का एक प्रमुख कारक है और उन्होंने संकट को शीघ्रता से हल करने की इच्छा का संकेत दिया है।
पेस्कोव ने इस बात पर जोर दिया कि पुतिन ने लगातार कूटनीतिक माध्यमों से रूस के सुरक्षा उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अन्य पक्षों ने ऐसा नहीं किया है।
पेस्कोव ने कहा, 'विशेष रूप से यूक्रेन ने शांति वार्ता में अपनी भागीदारी पर रोक लगा दी है। यूरोपीय देशों ने किसी भी कीमत पर युद्ध जारी रखने का समर्थन किया है। वाशिंगटन में पिछले प्रशासन ने भी आखिरी यूक्रेनी तक युद्ध छेड़ने का समर्थन किया था।'