आदित्य-एल1 ने सेल्फी, पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें लीं
इसरो ने कैमरे द्वारा ली गईं पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी साझा कीं
By News Desk
On

तस्वीरों में वीईएलसी और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर एसूयआईटी उपकरण दिखाई देते हैं
बेंगलूरु/भाषा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की सेल्फी और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी कीं।
अंतरिक्ष एजेंसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु से संबंधित ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें लीं।Aditya-L1 Mission:
— ISRO (@isro) September 7, 2023
👀Onlooker!
Aditya-L1,
destined for the Sun-Earth L1 point,
takes a selfie and
images of the Earth and the Moon.#AdityaL1 pic.twitter.com/54KxrfYSwy
तस्वीरों में ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर (एसूयआईटी) उपकरण दिखाई देते हैं, जैसा कि 4 सितंबर, 2023 को आदित्य-एल1 पर लगे कैमरे द्वारा देखा गया था।
इसरो ने कैमरे द्वारा ली गईं पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी साझा कीं।
About The Author
Related Posts
Latest News

21 May 2025 12:51:20
Photo: PixaBay